फॉरेस्ट गार्ड निहत्थे जाकर पकड़ रहे वन काटुए और विभाग वन काटुओं को बचाने के लिए काट रहे धड़ाधड़ डैमेज रिपोर्ट
ऊना/सुशील पंडित:
कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में खैर के अवैध कटान को लेकर वन विभाग कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खुलेआम खैर की तस्करी हो रही है, लेकिन प्रभाव शाली लोगों के दबाव में आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट गार्ड रात के अंधेरे में निहत्थे वन काटुओं को पकड़ते हैं और पुलिस थानों में मामले भी दर्ज होते हैं, लेकिन बाद में उन्हें डैमेज रिपोर्ट काटकर छोड़ दिया जाता है।
उन्होंने विशेष रूप से वीवीएमबी एरिया का जिक्र करते हुए कहा कि यहां खैर के दर्जनों पेड़ काटे गए। इस मामले में वीवीएमबी के एसडीओ द्वारा थाना बंगाणा में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों को बचाने के लिए डैमेज रिपोर्ट काट दी गई। भुट्टो ने सवाल उठाया कि जब शिकायत दर्ज हो चुकी थी, तो फिर किसके दबाव में आरोपियों को छोड़ा गया।
पूर्व विधायक ने कहा कि खैर के दर्जनों मोछों से लदी गाड़ियां पकड़ी जाती हैं। गांववासी गवाह बनने के लिए भी तैयार रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद लाखों रुपये की कीमत के खैर के मोछों को केवल चंद सिक्कों के बराबर डैमेज रिपोर्ट बनाकर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने इसे कानून और जनता दोनों के साथ खुला मजाक बताया।
भुट्टो ने आरोप लगाया कि जांच या सख्त कार्रवाई करना तो दूर की बात है, बल्कि कई मामलों में आरोपियों को थाना बंगाणा से सीधे उनके घर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसके इशारे पर यह सब हो रहा है और किसके संरक्षण में कुटलैहड़ में खैर माफिया बेखौफ होकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ की जनता सब कुछ देख रही है और अब यह फैसला जनता ही करेगी कि क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को लुटने से कौन लोग रोक सकते हैं और कौन इसके जिम्मेदार हैं।
भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार से मांग की कि खैर के अवैध कटान के सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वन संपदा केवल सरकार की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की अमानत है, और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ अभय सिंह राणा सुदर्शन शर्मा सहित गणमान्य मौजूद रहे।
