बठिंडा: विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हवलदारों को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना तलवंडी साबो क्षेत्र में कुछ दिन पहले से दर्ज भुक्की और अवैध शराब के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था और आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद परिजनों से पैसे की मांग की जा रही थी।
आरोपी के पिता को फायदा पहुंचाने के एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें 40 हजार में डील तय हुई। आज जब आरोपी पक्ष से 20 हजार रुपए की पहली किस्त ली जा रही थी, तभी विजिलेंस टीम ने कार्रवाई कर दोनों हवलदारों को पकड़ लिया। पकड़े गए हवलदार एएसआई जस्कौर सिंह के क्वार्टर में मिले, जहां से 5 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है। विजिलेंस ने 2 हवलदारों और एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।