ऊना/ सुशील पंडित: आपदा में अवसर ढूंढने वाली भाजपा की प्रवृत्ति थमने का नाम नहीं ले रही, आपदा पीड़ितों से मिलने के लिए सरकार के प्रतिनिधि घर द्वार तक पहुंच रहे हैं लेकिन यह भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है यह बात ऊना ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहीं उन्होंने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत जिस प्रकार बागवानी मंत्री जगत राम नेगी के साथ घेराव कर उदंड व्यवहार किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नेता आपदा पीड़ितों के हितेषी नहीं है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फील्ड में रहकर आपदा पीड़ितों के दुख में शामिल होकर उनको सुविधाएं मुहिया करने में कृत संकल्प है।
लेकिन भाजपा नेता सरकार के कार्यों में बाधा डालने के लिए ऐसे कृतियों को अंजाम दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि थुनाग स्थित राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय शिफ्ट करने के पीछे छात्रों की सुरक्षा का मामला है उन्होंने कहा कि बार-बार आपदा आने से छात्रों को भाग कर जान बचानी पड़ी है जिसके चलते छात्रों के परिजनों की चिंता बड़ी है उसको देखते हुए सरकार ने उपरोक्त महाविद्यालय को शिफ्ट करने के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाने का मन बनाया है ताकि छात्रों की जान माल की सुरक्षा हो सके, लेकिन भाजपा नेता इतने असंवेदनशील हो चुके है जिन्हें बात में राजनीति नजर आती है बच्चों की सुरक्षा का उन्हें कोई भी फिक्र नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में गलत परंपरा डालकर देवभूमि को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं जो की बहुत ही निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिला ऊना में चल रही क्रेशर इंडस्ट्री को खनन माफिया के साथ जोड़कर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में अवैध खनन माफिया में भाजपा के लोग ही संलिप्पत रहे जिस कारण केंद्र से भी जांच कमेटियां ऊना आकर बैठी थी उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इतने असंवेदनशील है कि कोरोना काल में भी लोगों की सुरक्षा करने की बजाय घोटाले करने में डटे हुए थे भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि प्रदेश में ऑपरेशन लोटस करने में असफल रही भाजपा आज किस मुंह से प्रदेश सरकार को कोसने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आर्थिक तंगियों के बावजूद प्रदेश के हितों के कार्यों में डटी हुई है, उन्होंने कहा कि भाजपा के षडयंत्रों का सरकार पर कोई असर नहीं होगा