कहा..12 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो एबीवीपी करेगी मिनी सचिवालय का घेराब
ऊना/सुशील पंडित: आशु पुरी हत्याकांड़ में शामिल एनएसयूआई के पदाधिकारी चांद ठाकुर की गिरफ्तारी जल्द की जाए ,अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिनी सचिवालय का घेराव करेगी। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य राणा ने सोमवार को सर्किट हाऊस ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि पुलिस एनएसयूआई के पदाधिकारी पर हाथ डालने से डर रही है। हत्याकांड मामले के पांच दिन बीच चुके है, लेकिन अभी तक वारदात में शामिल लोग बाहर घूम रहे है।
आदित्य राणा ने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारी ऊना के महाविद्यालयों में माहौल को खराब कर रहे है। आए दिन ये लोग कालेज के विद्यार्थियों को डरा-धमका रहे है और विद्यार्थियों को तंग कर रहे है। कालेज प्रशासन के ध्यान में उक्त मु्द्दा उठाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कालेज में हाल ही में दो आंसरशीट का मामला भी सामने आया था। उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। सरकार के दबाव में कालेज प्रशासन पंगु बन बैठा है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई पदाधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों में गुंडाराज फैला रखा है। जिससे शिक्षण संस्थानों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आदित्य राणा ने कहा कि रायजादा होटल लालसिंगी में एक युवक आशु पुरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें एनएसयूआई का पदाधिकारी तलवार चलाता हुआ दिख रहा है। मामले के 4-5 दिन बाद भी पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पाई और न ही एनएसयूआई ने इसे जिलाध्यक्ष पद से बर्खास्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व स्थानीय कांग्रेस नेता का इन्हें पूरा संरक्षण मिल रहा है। इसी के चलते ये शिक्षण संस्थानों में माहौल खराब कर रहे है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि 12 घंटे के अंदर वारदात में शामिल एनएसयूआई पदाधिकारी को गिरफ्तार किया जाएगा, अन्यथा एबीवीपी को मिनी सचिवालय का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।