ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला में हिमाचल प्रदेश मुख्याध्यापक एवं अधिकारी संवर्ग की जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के गतवर्ष सेवानिवृत्त हुए नरेश शर्मा, बलदेव राज, राकेश शर्मा, कश्मीर सिंह, मनोहर लाल , अल्का कपिला,शशी कुमारी,सतीश कुमार, विजय कुमार , मोहन लाल सहित लगभग 25 मुख्याध्यापक एवं प्रधानाचार्य साथियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान की गई उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त साथियों ने अपने अनुभव सदन के साथ सांझा किये। इस अवसर पर सेवानिवृत्त साथियों के साथ शिक्षा को और उन्नत बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।
इसी अवसर पर अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी जिला की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया तथा राज्य कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बिशन दास मल्होत्रा एवं अजय शर्मा (पूर्व संघ पदाधिकारियों) की देखरेख में द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न करवाए गए। लम्बी बातचीत के उपरांत सर्वसम्मति से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में कार्यरत प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष, राजकीय उच्च विद्यालय दियोली में कार्यरत मुख्याध्यापक विवेक दत्ता को जिला महासचिव, राजकीय उच्च विद्यालय धलबाडी में कार्यरत मुख्याध्यापक सुधीर गौतम को जिला वरिष्ठ उप प्रधान एवं राजकीय उच्च विद्यालय धर्मशाला महंतां में कार्यरत मुख्याध्यापक अजय कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया। इस अवसर पर सदन में दिलबाग सिंह, वजिन्द्र , नरेश जसवाल, विवेक राणा, संजय धीमान,नरेश ठाकुर,सुधीर गौतम, सुरेश भारती,अनिल, बख्शी,अमर सिंह, अजय कुमार, विवेक दत्ता, अशोक धीमान, अश्विनी शर्मा,सुरेश, हरिकृष्ण, देवेन्द्र चौहान सहित लगभग 45 मुख्याध्यापक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे और सर्वसम्मति से सदन ने बाकी जिला कार्यकारिणी चुनने का अधिकार इन नवनियुक्त साथियों को सौंप दिया।