जम्मूः जम्मू-कश्मीर में लगातार आर्मी और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके के शुकरू जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकियों की मौजूदगी की पक्की सूचना के आधार पर केलर के जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मार गिराया गया।
जबकि कई आतंकियों के अब भी इलाके में छिपे होने की आशंका है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकियों के फरार होने की कोई संभावना न बचे। दरअसल, इस मुठभेड़ से कुछ दिन पहले ही अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सोमवार शाम को पाकिस्तान से आए एक ड्रोन के देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। भारतीय सेना ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है।
इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका निशाना केवल आतंकवाद है और आतंकियों का सफाया ही उद्देश्य है। सेना और अन्य सुरक्षाबलों की ओर से पिछले कई दिनों से घाटी में आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शोपियां के केल्लर में आज की यह मुठभेड़ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सेना का कहना है कि जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाया, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।