नई दिल्ली: भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल में ही एक बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। सेना प्रमुख जनरल ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था। इस बयान के बाद अब पाकिस्तान को फिर से एयरस्ट्राइक का डर सता रहा है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह दावा कर दिया है कि भारत कभी भी बॉर्डर पार हमला कर सकता है ऐसे में पाकिस्तान इस तरह की संभावना नजरअंदाज नहीं कर सकता।
पाकिस्तान को तैयार रहना चाहिए
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारतीय सेना प्रमुख ने कोई भी बयान ऐसे ही नहीं दिया है। पाकिस्तान उनकी यह चेतावनी हल्के में नहीं लेगा। आसिफ ने यह दावा कर दिया है कि भारत पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सीमा पार कार्रवाई भी कर सकता है। पाकिस्तान को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। अफगानिस्तान से होने वाली घुसपैठ में भी उन्होंने भारत की भूमिका पर बात कर दी है। कई देश सऊदी अरब, यूएई, ईरान, चीन-पाकिस्तान में वह इस तरह की घुसपैठ पर रोक लगाना चाहते हैं। अफगानिस्तान पर हमला करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि काबुल आतंकवादियों का अड्डा बन गया है।
सेना प्रमुख के बयान से उड़ी पाकिस्तान की नींद
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि – ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था और यह 88 घंटे में खत्म हो गया। यदि पाकिस्तान हमें मौका देगा तो हम उसको सिखाएंगे कि जिम्मेदार राष्ट्र अपने पड़ोसियों के साथ कैसे पेश आते हैं’। इसी बयान के बाद अब पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान इसको अब सैन्य कार्रवाई का संकेत मान रहा है।
भारत पर नहीं कर सकते भरोसा
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कह दिया है कि पाकिस्तान दो मोर्चों भारत और अफगानिस्तान पर फंस सकता है। भारत इस स्थिति में युद्ध से बचते हुए सीमा पर हमला करने की कोशिश भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी हालत में भारत पर भरोसा नहीं करेगा। मिडिल ईस्ट मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि गाजा पर अंतरराष्ट्रीय बलों में पाकिस्तान की भागीदारी पर बात की। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अब्राहम समझौते में शामिल होने वाला है।
