जालंधरः शहर में लड़ाई झगड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है जो लोगों में दहशत का कारण बनता है। ताजा मामला जालंधर के गुलमोहर सिटी इलाके से सामने आया। जहां, कुछ युवकों द्वारा हथियारोें से लैस होकर कुछ युवकों पर हमला किया गया। इस दौरान इलाके के सारे लोग भी बाहर आ गए। मौके पर मोहल्ला वासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, परन्तु पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
Jalandhar के Gulmohar City में हथि*या*रों से लैस होकर पहुंचे युवक, वीडियो वायरल#JalandharNews #GulmoharCity #ArmedYouth #WeaponsDisplay #VideoViral #BreakingNews #WatchVideo pic.twitter.com/PmbA2hQtzX
— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2025
इस दौरान एक व्यक्ति ने मौके का वीडियो भी बनाया जिसमें कुछ युवक आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं घटना दौरान एक सरदार युवक के बाल भी खुल गए। अभी मामले को लेकर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।