कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी में रेलवे स्टेशन के पास गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने 2 युवकों को घेरकर तेजधार हथियारों से बेरहमी से पीटा। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे अमृतसर रेफर किया गया। घायलों की पहचान अर्शदीप सिंह और विजय कुमार के रूप में हुई है।
हथियारबंद बदमाशों ने 2 युवकों पर किया जानलेवा हमला, फैली दहशत#virelvideo #Video #Updates #news #virelvideo #encounternews Make in India #Pongal2026 #MakaraSankranti26 pic.twitter.com/IHMAyc5ZpS
— Encounter India (@Encounter_India) January 15, 2026
जानकारी देते थाना सुल्तानपुर लोधी की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा आपस में बहसबाजी शुरू हुई है जिसके बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया और 8-9 युवकों ने अर्शदीप सिंह और विजय कुमार को तेजधार हथियारों के साथ बुरी तरह पीटा। घटना के लोगों ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में पुलिस ने करणदीप सिंह, अजय कुमार, हरमनप्रीत सिंह सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने 3 आरोपियों—हरमनप्रीत सिंह, अजय कुमार और करणदीप सिंह—को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो को जांच में शामिल किया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जख्मी नौजवान फिलहाल अमृतसर में जेरे इलाज है।