बठिंडा: जिले के कस्बा रामपुरा फूल के बाजार मे उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब एक प्रॉपर्टी कारोबार और उसके साथी पर अज्ञात हथियारबंद युवकों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवको ने प्रॉपर्टी डीलर को घेर लिया। बाज़ार में हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रॉपर्टी डीलर ने भागकर दुकान में जाकर अपनी जान बचाई।
प्रॉपर्टी कारोबारी विपिन कुमार ने बताया कि वह अपना दफ्तर बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए चार अज्ञात हमलावरो ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने भागकर एक दुकान में जाकर अपनी जान बचाई। लेकिन हमलावर दुकान में भी घुस आए और उस पर फिर से हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अज्ञात लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
एसएचओ सिटी रामपुरा बूटा सिंह ने कहा कि विपिन कुमार की शिकायत पर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।