पठानकोट: बरसात के मौसम के चलते पंजाब में खनन इस समय पूरी तरह से प्रतिबध है परंतु इसके बावजूद भी यूबीडीसी नहर में सफाई के नाम पर खनन किया जा रहा था। इसके चलते पठानकोट विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज विभूति शर्मा ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और ठेकेदारों पर विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हलका इंचार्ज ने बताया कि इस नहर से गंदगी निकालने का ठेका ठेकेदारों ने लिया था लेकिन इस जगह पर गंदगी को छोड़कर बाकी सारा सामान सफाई मशीनों के जरिए से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के गांवों के लोगों ने मुझसे शिकायत की थी कि धान का मौसम होने के बाद भी नहर का पानी हम तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि पानी रोककर खनन का काम किया जा रहा है।
जब उन्होंने मौके पर पहुंचे हुए ठेकेदारों से अनुबंध की प्रति मांगी तो उन्होंने नहीं दिखाई। इससे यह साफ पता चल रहा है कि यह काम विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से ही ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा है।