ऊना/सुशील पंडित: ऊना से संबंध रखने वाले डॉ राजेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग का संयुक्त निदेशक बनाया गया है । इससे पहले डॉ राजेश शर्मा आयुष विभाग में उप निदेशक शिमला के पद पर कार्यरत थे । जिन्हें पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक बनाया गया है । गौरतलब है कि पूर्व में डॉ राजेश उना में जिला आयुष अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
संयुक्त निदेशक बनने पर आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर ऐसोसिएशन ऊना ने निजी रूप से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी । इस दौरान आयुष विभाग की ऊना ईकाई ने नवनियुक्त संयुक्त निदेशक को , आयुष विभाग को पहले से अधिक बेहतर बनाए जाने के कार्य किए जाने का आश्वासन दिया ।
संयुक्त निदेशक से भेंटवार्ता करने गए ऐसोसिएशन के दल में आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर ऐसोसिएशन के जिला ऊना के प्रधान डॉ डेविड प्रभाकर , जिला सचिव डॉ निशा वर्मा , जिला कोष अध्यक्ष डॉ वरिंद्र धीमान , प्रदेश उप प्रधान डॉ अतुल चौधरी और जिला प्रेस सचिव डॉ संजीव पठानिया शामिल थे । एसोसिएशन ने प्रदेश के इस उच्च पद पर डॉ राजेश की नियुक्ति को पूरे ऊना के लिए गर्व का विषय बताया है ।