कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण, अनुराग को माफी मांगनी चाहिए
ऊना/सुशील पंडित: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर लगाए गए आरोपों को दलित समाज के आत्मसम्मान पर सीधा हमला करार देते हुए इसे भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता की परिचायक बताया है।
उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण है, बल्कि एक वरिष्ठ दलित नेता की छवि को धूमिल करने की सोची-समझी साजिश है। अनुराग ठाकुर का यह बयान भाजपा की उस मानसिकता को दर्शाता है जो आज भी एक दलित को उच्च पदों पर देखने से घबराती है। यह केवल खड़गे ही नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने जमीन से उठकर संघर्ष के बल पर भारतीय राजनीति में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनका राजनीतिक सफर पाँच दशकों से भी लंबा है। वे नौ बार विधायक, दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। एक गरीब, दलित परिवार से आने वाले खड़गे ने विषम परिस्थितियों में लगातार संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है।ऐसे तपे-तपाए जनसेवक पर बेबुनियाद आरोप लगाना न सिर्फ सस्ती राजनीति की निशानी है, बल्कि भाजपा की गहरी बैठी दलित विरोधी सोच को भी उजागर करता है।
कुलदीप कुमार ने अनुराग ठाकुर से अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ खड़गे की नहीं, बल्कि उन सभी नागरिकों की है जो समानता, गरिमा और संविधान में आस्था रखते हैं। दलित समाज अब चुप नहीं बैठेगा।