कहा, अनुराग बताएं कहां गया टोणी देवी में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय
ऊना/ सुशील पंडित : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को इस बार के चुनाव में पता चल गया है कि आखिर चुनाव किस प्रकार लड़ा जाता है। मात्र दूसरों के नाम पर वोट लेकर सांसद बनने वाले अनुराग ठाकुर को हिमाचल की अनदेखी का परिणाम जनता देने के लिए तैयार बैठी है। रायजादा ने कहा कि आज से पूरे एक सप्ताह बाद अनुराग ठाकुर व बाहरी राज्यों से आई उनकी सेठों की टोली हिमाचल में दिखाई नहीं देगी। रायजादा बुधवार को जिला बिलासपुर के धार टटोह, जुखाला व मलोखर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत शाम को मंत्री राजेश धर्माणी की अगुवाई में घुमारवीं में ताबडतोड़ चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भी मौजूद रहे।
इससे पहले हमीरपुर जिला में चुनाव प्रचार करते हुए रायजादा ने कहा कि अनुराग बताएं कि वे स्थानीय लोगों को अढ़ाई वर्षो से टोणी देवी के दरकोटी में केंद्रीय विद्यालय बनाने का सपना दिखा रहे हैं, वह आज तक कागजो में ही दफन होकर रह गया है। इसके विपरीत मुख्यमंत्री सूक्खु ने सत्ता में आते ही मात्र डेढ़ वर्ष में टोणी देवी में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा के बाद बजट उपलब्ध कर काम शुरू करवा दिया है। उनके गृह क्षेत्र में एन.एच. का निर्माण कार्य चले 3 वर्ष होने को हैं और आज तक यहां के लोगों ने मात्र धूल मिट्टी खाई, पीने के पानी के लिए लोग सडक़ों पर उतरने को क्यों मजबूर हुए? रायजादा ने कहा कि कांग्रेस जनबल के सहयोग से पूरे दमखम के साथ इस चुनाव को लड़ रही है। जबकि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर हर बार ही दूसरों के नाम पर जनता से वोट मांगते आए हैं और अपने 16 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनुराग ठाकुर क्षेत्र में विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
रायजादा ने कहा कि इस दफा अनुराग को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की गई अनदेखी महंगी पड़ेगी। इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी। सुक्खू सरकार ने आपदा के समय जनता के बीच रहकर दर्द बांटने का काम किया, लेकिन इसके उल्ट अनुराग ठाकुर दिल्ली में बैठकर धनासेठों के साथ ही व्यस्त रहे। न तो हिमाचल की जनता का दर्द जानने का प्रयास किया और न ही केंद्र सरकार से मदद करवाने के लिए आवाज उठा पाए। अब चुनाव में अपनी सीट खिसकती देख बड़े-बड़े राष्ट्रीय नेताओं को बुलाकर झूठे सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, बल्कि पूरे हिमाचल में कांग्रेस की लहर है जिसका परिणाम 4 जून को लोकसभा की चारों सीटें जीतकर सामने आएगा।