सलोह स्कूल की मुख्याध्यपिका सेवानिवृत
ऊना/सुशील पंडित: क्षेत्र के राजकीय प्राइमरी स्कूल सलोह की मुख्याध्यापिका अनुबाला शर्मा 58 बर्ष की सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत हो गई । स्कूल में उनका सेवानिवृत कार्यक्रम हुआ । जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान रजनीश शर्मा ,जिला कांग्रेस के प्रधान रणजीत राणा व विधायक राकेश कालिया आदि ने शिक्षिका की सेवानिवृति पर बधाई दी। मुख्याध्यापिका अनुबाला ने कहा कि उन्होंने 32 वर्ष के सेवा काल में छात्र हित में कार्य किया है।
स्टूडेंट्स के प्यार की यादें उन्हें कभी नहीं भूलेगी। एम एल ए राकेश कालिया ने कहा कि शिक्षक का पुण्य कार्य करके अनुबाला ने हजारों स्टूडेंट्स में गुनबता पूर्ण शिक्षा की अलख जगाई है। इनकी बेहतर सेवाएं विभाग में एक मिसाल के तौर पर याद की जाएगी । उन्होंने इनकी बेहतरीन सेवाओं को सराहनीय करार दिया । उन्होंने सेवा निवृत कार्यक्रम में इनके पति एन जी ओ अध्यक्ष रजनीश शर्मा व परिजनों को बधाई दी। इस मौका पर कर्मचारी नेता व शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।