ऊना/ सुशील पंडित: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मैहतपुर में 6.94 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई सुनील पटियाल अधिकारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सीआईडी कांगड़ा की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मैहतपुर बाजार में एक युवक की तलाशी ली तो उक्त युवक से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।जिसे तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान दीपक कुमार निवासी जलग्रां टव्बा डाकघर जिला ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।