ऊना/सुशील पंडित: हरोली पुलिस थाना की एक टीम ने आज एक उदघोषित अपराधी को पकडने मे सफलता हासिल की है । वर्ष 2020 मे होशियापरपुर जिला के गढशंकर का रहनेवाला एक युवक चरणजीत उर्फ चन्नी को जिला ऊना की एक अदालत ने उदघोषित अपराधी घोषित करार दिया था । पुलिस सरगर्मी से 2 वर्षो से आरोपी की तलाश कर रही थी । आज पुलिस टीम ने मुखवर की सूचना पर आरोपी को गिरफतार कर लिया है जिसे कल माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा ।
उक्त उदघोषित अपराधी एक मारपीट के मामले मे माननीय अदालत को वांछित था जो आरोपी ने संतोषगढ की एक महिला से जो अपने वेटे के साथ समनाल मे बाईक पर जा रही थी तो 3 आरोपियों ने उक्त महिला के साथ छीनाझपटी करके उक्त महिला के कान की सोने की बालियां तथा सोने की 2 अगूंठिया छीन ली थी। पुलिस ने तीनो अपराधियो को पकडकर अदालत में पेश किया था । परतु उनमे से 2 अपराधी बाद मे अदालत से भगौडे घोषित हो गये जिनमे से एक चरणजीत को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने उदघोषित अपराधी को पकडने की पुष्टी की है । पुलिस टीम मे मुख्य आ0 महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी टाहलीवाल तथा आ0 नीरज व वलजीत शामिल रहे है । पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस ऊना ने उदघोषित अपराधियों को पकडने का अभियान चलाया है व जल्द ही अन्य वाछिंत अपराधियों को पकडकर पुलिस हवालात में भेजेगी । उदघोषित अपराधी को पक़डने मे पुलिस के मुख्य आ0 महेनद्र ने विशेष भूमिका निभाई है ।