श्रीनगर: दिल्ली ब्लास्ट मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपडेट ले रहे है। बीते दिन अमित शाह ने एजेंसी और अधिकारियों के साथ दो अलग-अलग मीटिंग कर आरोपियों को ना बख्शे जाने के निर्देश दिए थे। जिसके लगातार पुलिस और एजेंसी मामले की जांच के लिए आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। बीते दिन आरोपियों के परिजनों को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी। वहीं अब पुलिस ने श्रीनगर के एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर का नाम तजामुल अहमद मलिक है। बताया जा रहा है कि वह जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। डॉक्टर मलिक एसएचएमएस अस्पताल में काम करता था।
पुलिस ने उसे करण सिंह नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ करेगी। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया था, जिसकी पहचान सज्जाद अहमद मल्ला के रूप में हुई थी। सज्जाद हमले के मुख्य आरोपी उमर का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। बता दें कि आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए अब तक 1500 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि टीमों ने कथित तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ निवारक प्रभाव पैदा करने के लिए विभिन्न जिलों में औचक निरीक्षण किए।
अधिकारियों ने बताया कि पीओके में रह रहे जम्मू-कश्मीर के निवासियों और यूएपीए के आरोपों का सामना कर रहे लोगों से जुड़ी संपत्तियों की भी तलाशी ली गई। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शोपियां से मौलवी इरफान अहमद और गांदरबल के वाकुरा से जमीर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि 5 नवंबर को यूपी के सहारनपुर से आतंकी डॉ. अदील को पकड़ा गया, उसके बाद 7 नवंबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग स्थित एक हॉस्पिटल से एके-56 राइफल और गोला-बारूद जब्त किए गए। इसी कड़ी में 8 नवंबर को फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से हथियार और बारूद जब्त हुए।