ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव भदौडी में खड़ी बाइक पर बैठे व्यक्ति को दुसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिस से दोनों व्यक्ति घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रूप लाल निवासी गांव भदौडी तहसील हरोली जिला ऊना ने बताया कि बीते रोज करीब आठ बजे भदौडी में अपनी दुकान बन्द कर रहा था तो उसी समय निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र चनण सिंह निवासी हरोली बाइक पर सवार होकर पालकवाह की तरफ से आकर इसकी दुकान के पास रूका तथा मोटर साईकिल पर ही बैठा था तो उसी दौरान पालकवाह की तरफ से एक अन्य बाइक संख्या (पीवी 07 एपी 9320) तेज रफ्तारी से आया और उसने निर्मल सिंह उर्फ निम्मा के खडे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे निर्मल सिंह व दुसरे बाइक चालक बलवीर सिंह को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलवीर पुत्र प्रकाश चन्द निवासी हरोली के विरुद्ध धारा 281,125(a) वीएनएस के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।