ऊना/सुशील पंडित: उप तहसील जोल के तहत चौकी मन्यार स्थित एसबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति से पूरा परिसर उत्सवमय नजर आया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और शैक्षणिक उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं जिला परिषद सदस्य एवं ठेकेदार सतीश शर्मा रहे। जबकि महालक्ष्मी इंडस्ट्री अम्बेहडा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योग राज जोगी, वीडीसी सदस्य अम्बेहडा सुषमा शर्मा, आचार्य रमेश शास्त्री ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, नाटक एवं कविता पाठ शामिल रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक जगदीश चंद धीमान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, खेलकूद उपलब्धियों एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है।
मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, जिनके मार्गदर्शन से बच्चे अपने भविष्य को संवारते हैं।
विशेष अतिथि योगराज जोगी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा निखारने के लिए उपयोगी बताया।
समारोह के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं अभिभावकों में भी गर्व की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कुल मिलाकर एसबीएन स्कूल चौकी मन्यार का यह वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी, यादगार और उत्साहवर्धक साबित हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल जगदीश धीमान,उप प्रधानाचार्य अंजलि भारद्वाज, आशीष धीमान, रक्षा देवी, रजनी कौशल,महेश साहनी, रमेश शास्त्री, रीना भारती, अभिलाषा डोगरा, अभिनव धीमान एवं बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।