मनोरंजन: टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। शो की मुख्य किरदार अंगूरी भाभी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है। 10 साल के बाद अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी ने शो छोड़ दिया है। उनके शो से जाने के कारण कुछ ओर नहीं बल्कि मेकर्स बने हैं। मेकर्स ने शो में पुरानी अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे को वापिस लाने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने खुद ही शो छोड़ने की अटकलों को साफ कर दिया है। पिछले हफ्ते उन्होंने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया था। उनका यह कहना है कि वो पूरे ग्रैटिट्यूड के साथ अपनी जर्नी को खत्म कर रही हैं। एक इंटरव्यू में शुभांगी ने अपनी जर्नी और शिल्पा शिंदे की वापसी पर बात की है।
‘काम और बेटी पर फोकस कर रही हूं’
उन्होंने कहा कि – ‘मैंने प्रोड्यूसर मिसेज कोहली से हमेशा ही यह कहा था कि शो में मेरी जर्नी आन-बान और शान के साथ शुरु होगी। ठीक वैसे ही मेरी जर्नी यहां पर खत्म हो रही है। इससे अच्छी एग्जिट की मैं कल्पना नहीं कर सकती थी। मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है। इसकी वजह में घुसने का मतलब नहीं है। मैं इसे ब्लेसिंग्स की तरह लेती हूं क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं मैं नए कैरेक्टर्स को एक्सपलोर करना चाहती हूं। यहां से निकलकर फिर से काम की तलाश करनी है। जिंदगी में इतना कुछ देखने के बाद अब मैं फाइटर मोड पर हूं। अभी मैं अपने काम और बेटी पर फोकस कर रही हूं’।
‘मेरे मन में कोई खट्टास नहीं’
शुभांगी ने कहा कि भाभीजी घर पर है शो में अपनी जर्नी खत्म होने को लेकर वह काफी इमोशनल है। यह शो छोड़ना उनके लिए घर छोड़ने जैसा है। अंगूरी भाभी का रोल उनकी जिंदगी का जरुरी हिस्सा बन गया है। इस शो से शुभांगी का जो भी मिला है उसका उन्होंने शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि 2016 से ही वो शो का हिस्सा रही है। वो कहती है कि किसी को रिप्लेस करना आसान नहीं होता है। लोगों ने जैसे अंगूरी भाभी के रोल में उन्हें स्वीकारा इसका उन्होंने आभार जताया है।
शुभांगी ने शिल्पा की ली थी जगह
वैसे यह कोई पहली बार नहीं था जब शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था। शो चिड़ियाघर में भी उन्होंने शिल्पा की जगह ली थी। इस पर शुभांगी ने कहा कि – ‘मैं इस रिप्लेसमेंट गेम को अब खत्म करती हूं। मैंने अपनी मां से कहा कि शिल्पा ने शो को 9-10 महीने में छोड़ दिया था। ऐसा महसूस हुआ कि जैसे न्यूबॉर्न बेबी वो मुझे सौंपकर गई हो। अब वो बच्चा बड़ा होकर 10 साल का हो चुका है। मैं अब इसे वापिस कर रही हूं। मैंने उसे सभी वैल्यूज और संस्कार दिए हैं। मैं इसे दिल से सौंप रही हूं। मैं शिल्पा शिंदे और पूरी टीम को इस शो के 2.0 वर्जन के लिए ऑल द बेस्ट कहूंगी’।