मनोरंजन: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ द बॉलीवुड’ आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। बीती रात मुंबई में इस सीरीज का प्रीमियर हुआ। प्रीमियर में कई सारे बॉलीवुड सितारे पहुचें परंतु ज्यादा सुर्खियों में रही अनन्या पांडे और सुहाना खान। दोनों दीवाज की ड्रेस और उनके ग्लैमर को फैंस ने काफी पसंद किया।
मस्टर्ड येलो गाउन में दिखी सुहाना
सुहाना प्रीमियर नाइट पर मस्टर्ड येलो फ्लोर लेंथ गाउन में नजर आई। शाहरुख की लाडली ने इंटरनेशनल ब्रांड Versace का 95 ड्रेप्ड गाउन पहना था। उनका ये गाउन काफी स्टाइलिश था जिसमें एक ओर बाजू पर खूबसूरत रज्ड डिजाइन था वहीं दूसरी ओर मैटेलिक डिटेल वाली पतली स्ट्रैप थी। इस बॉडी फिट गाउन में सुहाना अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं गाउन में थाई-हाई स्लिट उनके लुक को और भी खास बना रहा था। इस गाउन की कीमत 451,200 रुपये बताई जा रही है और कुछ जगह पर इसकी कीमत 2.95 बताई जा रही है।
View this post on Instagram
अनन्या का क्लासी अवतार भी आया फैंस को पसंद
सुहाना के साथ इस प्रीमियर नाइट में उनकी दोस्त अनन्या पांडे भी पहुंची। अनन्या ने सिलवर टोन लेस ट्रिम फ्लोर लेंथ गाउन पहना था। यह गाउन उन्हें क्लासी लुक देने के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी को और भी खास बना रहा था। जानकारी के अनुसार, इस ड्रेस की कीमत करीबन 78000 रुपये बताई जा रही है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram