श्री आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः नंगल के निकटवर्ती गांव कंचेहड़ा में 21 वर्ष युवक ने फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पंहुची नंगल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि मृतक के परिजन पालमपुर में रहते है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक साहिल पालमपुर की एक प्राईवेट लि. कंपनी में सुरपवाईजर के पद पर तैनात था। इसी कंपनी की नंगल में भी ब्रांच है, जहां पर साहिल काम करता था।
Punjab: Youth dies under suspicious circumstances, watch video#Punjab #Youth #dies #under #suspicious #BoycottBollywood #circumstances #watch #video #NitishKumar pic.twitter.com/3vzu14Qoww
— Encounter News (@Encounter_India) June 29, 2024
जहां कंपनी के कुछ कर्मचारी एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग कमरों में रहते थे। कर्मचारियों का कहना है कि साहिल ने उन्हें कहा था कि वह आज गांव जाएगा, इसलिए वह काम पर नहीं आएगा लेकिन उसके बाद उन्हें साहिल द्वारा खौफनाक कदम उठाने के बारे में पता चला। कर्मियों का कहना है कि वह भी नहीं जानते कि साहिल ने यह कदम क्यों उठाया है। उधर, मौके पर पंहुचे थाना प्रभारी इंसपेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि साहिल ने आत्म हत्या क्यों की, यह जांच का विषय है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया जा रहा है और मृतक के परिजनों के ब्यानों के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।