ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अज्ञात बाइक पर सवार युवकों ने वावार शॉप पर फायरिंग कर दी है। इस घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भी ले जाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मृतक को एक गोली सिर के पीछे लगी है। मृतक की पहचान राकेश कुमार अजमेर सिंह ऊना (27) साल के तौर पर हुई है। इस घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने जिले में नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाशी शुरु कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव खुद भी मौके पर पहुंचे हैं और वहां पर जाकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है। एसपी के अनुसार, इस घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हुआ है उसको इलाज के लिए अस्पताल में भी ले जाया गया परंतु वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पुलिस को तैनात भी किया गया है।
वहीं हादसे वाली जगह पर भी पुलिस बल तैनात है। जगह-जगह पर नाकेबंदी कर दी गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस अपने काम में लग गई है हालांकि गोलीबारी किस वजह से की गई है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
