मोगा: लोहारा चौक पर अमृतसर और जालंधर रास्ते पर बने पुल में आज एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को राहगीरों के द्वारा समाज सेवा सोसाइटी की मदद से मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी जांच कर रहे हैं। वही मृतक युवक के शव को समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वही पुलिस बाइक से मिले कागजों के आधार पर दोनों के बारे में पता लगा रहे है।
मौके पर मौजूद 125 मोगा पुलिस सिटी से सीनियर कॉन्सटेबल कुलदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज लोहारा चौक पर अमृतसर और जालंधर रास्ते पर बने पुल पर दो लोगों के साथ हादसा हो गया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। समाज सेवा सोसायटी को कॉल करके घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा हेलमेट न डालने के कारण हुआ है ऐसे में उन्होंने लोगों को हेलमेट डालने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी के कागज भी पूरे रखें।
समाज सेवा सोसायटी के लोगों ने कहा कि उनको जैसे ही पुलिस का इमरजेंसी कॉल आई तो वह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की उम्र 35-40 साल के करीब बताई जा रही है।
