हाजीपुरः बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए। घटना देर रात के करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच हुआ। तेजस्वी यादव जहां खड़े थे और जहां घटना हुई इसके बीच की दूरी केवल 5 फीट थी। अगर थोड़ा सा भी इधर-उधर होता तो तेजस्वी यादव भी इस दुर्घटना का शिकार हो सकते थे।
ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर उनके काफिले में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया। इस दुर्घटना में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। तेजस्वी ने बताया कि हादसा बहुत भयावह था और उनके बिल्कुल पास से ट्रक धक्का मारती हुई निकली जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि सराय टोल प्लाजा के पास ट्रक को पुलिस ने गिरफ्तार पकड़ लिया।
घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे। पटना लौटने के दौरान NH 22 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे। उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके सामने 2/3 गाड़ियों में टक्कर मार दी, वहीं, आस पास सुरक्षाकर्मी खड़े थे जिनमें से 3 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि 5 फीट की दूरी पर हम खड़े थे, थोड़ा और अनियंत्रित होता तो ट्रक उन्हें भी ठोकर मार देता।
इस हादसे के बाद वैशाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैतेजस्वी यादव के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद उन्होंने प्रशासन के लोगों को फोन किया और इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। अपने काफिले की गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भिजवाया। इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या फिर साजिश से पूरी तरह इनकार किया है।