बिहारः नालंदा में सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान अलीपुर के रहने वालेव रामचंद्र प्रसाद (65) के रूप में की गई है। हादसा हरनौत-गोनावां मुख्य रास्ते पर हुआ है। रामचंद्र प्रसाद पोआरी गांव साइकिल से दूध देने गए थे। जहां से लौटकर वह घर आ रहें थे। तभी सड़क पार करने के दौरान पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में चली गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग की। जिससे आवाजाही बाधित हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अलीपुर गांव के पास सड़क ढलान लेती है। जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा रहती है। यही वजह है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
हरनौत थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश राय ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत करा लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।