ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत आते गांव कुठेड़ा खैरला में कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग हमीरपुर पर आते गांव कुठेड़ा खैरला में बीती शाम इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के पास अम्ब की ओर से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी।
इस हादसे में घायल वृद्ध व्यक्ति को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया लेकिन वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान सतपाल सिंह (81) पुत्र संत राम निवासी गांव कुठेड़ा खैरला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया है। और विभिन्न धाराओं के तहत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।