ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमसीए विभाग और स्पेसविंडो प्राइवेट लिमिटेड मोहाली के मध्य एक एमओयु हस्ताक्षरित हुआ है। इस एमओयु के तहत कंपनी 2023 से 2025 तक चलने वाले सत्र में छात्रों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग देगी। विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो. पुनीत प्रेम कंवर ने बताया कि सत्र के दौरान छात्रों के हित अनुसार किसी भी तकनीक पर बूरे बैच को एक महीने में अधिकतम दो कार्यशालाएं व सेमिनार प्रदान किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त कंपनी छात्रों को साल में एक बार औद्योगिक दौरे भी भेजेगी। मेजबान संस्थान छात्रों के लिए एक प्रवेश परीक्षा लेगा। जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें प्रशिक्षण लागत में रियायत भी मिलेगी। इस एमओयू पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सतदेव भारद्वाज ने एमसीए विभाग को बधाई दी है।