ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रेशर इंडस्ट्री भी आगे आई है। क्रेशर इंडस्ट्री के स्टेट अध्यक्ष डिंपल ठाकुर ने ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश क्रेशर इंडस्ट्री द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर एक पौधा रोपण अभियान शुरू किया जा रहा है ।जिसको उन्होंने ग्रीन मीनिंग डे नाम दिया है उन्होंने कहा है की ऊना जिला में क्रेशर यूनियन द्वारा 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और प्रदेश भर में एक लाख पौधे क्रेशर इंडस्ट्री द्वारा लगाए जाएंगे।
उन्होंने सभी क्रशर इंडस्ट्री मालिकों से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 200 पौधे जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्रेशर इंडस्ट्री द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम योगदान दे रहा है सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स भी दे रहे हैं और क्रेशर इंडस्ट्री प्रदेश भर में हजारों लोगों को रोजगार भी दे रही है सरकार लीगल मीनिंग को बढ़ावा दे और जो लोग अवैध माइनिंग कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई भी करे।