दौसाः जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से पैदल चल रहे बुजुर्ग किसान को क्रेन द्वारा कुचलने का मामला सामने आया है। टक्कर मारने के बाद क्रेन का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन से कुचलने के कारण बुजुर्ग का शरीर क्षत-विक्षत होकर सड़क से चिपक गया और मौके पर खून फैल गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर रुका नहीं। वह स्पीड में क्रेन दौड़ाते हुए भाग निकला।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैलाश गुर्जर सोमवार सुबह 11 बजे मानपुर चौराहा मार्केट से पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार क्रेन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग उछलकर सड़क पर गिरे और क्रेन का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद सड़क पर खून खून फैल गया और मांस के लोथड़े चिपक गए। आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और बुजुर्ग को संभाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
लोगों का कहना है कि मानपुर चौराहे के पास हाईवे किनारे दर्जनों सैंड स्टोन यूनिट संचालित हो रही है। इनमें भारी पत्थरों को इधर-उधर ले जाने के लिए दिनभर हाइड्रा क्रेन और डंपर जैसी बड़ी गाड़ियों की सर्विस रोड पर आवाजाही होती है। अधिकतर क्रेन ड्राइवर बड़े पत्थरों को जल्दी पहुंचाने के लिए गाड़ी तेज स्पीड में चलाते हैं, जिसके कारण हादसे होते हैं। लोगों ने ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पांचोली गांव में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार क्रेन ने बुजुर्ग को कुचल दिया। बुजुर्ग की पहचान कैलाश गुर्जर (56) निवासी पांचोली गांव के रूप में हुई। बेटे तुलसीराम की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
