ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल अम्व के तहत आते गांव पक्का परोह एक्सयूवी की टक्कर से हमीरपुर के दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान राजेश कुमार पुत्र जागीर सिंह निवासी किरवी, और अक्षय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी घराहण, डाकघर बाड़ी, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक स्कूटी संख्या (एचपी 22 एफ 0633) पर सवार होकर पक्का परोह से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक्सयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।