ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत गांव काशीपुर के एक घर से करीब पांच लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के गहने चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना अम्व में सतीश कुमार (41)पुत्र देसराज गांव काशीपुर डा मुवारिकपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10/11 सितंबर 24 की मध्यरात्रि को इसके घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करीब पांच लाख रुपए कीमत के सोने तथा चांदी के जेवरात चुरा लिए गए।जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305, 331(4) BNS के तहत थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।