ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अम्व अंदौरा स्टेशन से हरिद्वार वाया सरहिंद चलने वाली गाड़ी संख्या 64512 पैसेंजर रेलगाड़ी के लगभग पिछले एक सप्ताह से हरिद्वार देरी से पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को ये रेलगाड़ी अम्व अंदौरा से दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना हुई यानी पौने घंटे देरी से रवाना हुई। बीते मंगलवार को भी यह अपने निर्धारित सही समय पर अम्व अंदौरा स्टेशन से रवाना तो हुई, परंतु हरिद्वार करीब सवा एक घंटे देरी से पहुंची। इसका हरिद्वार पहुचने का निर्धारित समय रात नौ बजे हैं लेकिन यह रेलगाड़ी रात सवा दस बजे पहुंची थी।
वही बीते सोमवार को एक घंटा पांच मिनट, बीते रविवार को एक घंटा दस मिनट, बीते शनिवार को करीब पचपन मिनट देरी से हरिद्वार पहुंची थी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से हरिद्वार यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नौकरी के लिए इस रेलगाड़ी में सफ़र करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रेल यात्रियों का अंबाला और मुरादाबाद रेलवे मंडल से अनुरोध है कि कृपया इस समस्या का जल्दी समाधान करें ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।