Punjab News: विधवा महिला ने ASI पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, देखें वीडियो

अमृतसर। शहर से एक विधवा महिला द्वारा CID ​​के ASI अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के 88 फुट रोड के पास निरंकारी भवन के पास इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह की पत्नी और निरंजन सिंह फौजी की बेटी तस्वीर कौर रहती है, जो विधवा हैं और उनकी कोई संतान नहीं है। विधवा होने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ रहती है। जो अपने मामा की बेटी के साथ निरंकारी भवन गई थी, इसी दौरान सलविंदर सिंह नाम का एक व्यक्ति जानबूझकर उसके पास आया है और उनके साथ छेड़छाड़ किया है।

विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी सलविंदर ने मेरे साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की थी। मैंने निरंकारी मिशन की पांच सदस्यीय समिति के पुरूषोत्तम को मामला बारे जानकी दी थी। जिसके बाद सलविंदर सिंह को प्रचारक पद से बर्खास्त कर दिया गया था। मैंने थाना सदर में भी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस कमिश्नर के सामने भी पेश हुआ लेकिन वह नहीं मिले, मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने गई और वहां भी मैंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

तस्वीर कौर ने कहा कि अगर मेरा कोई समर्थन करता है तो सलविंदर सिंह उसे जान से मारने की धमकी देता है। इस वजह से कोई भी मेरे साथ चलने को तैयार नहीं है, पता नहीं पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। वह अपने सीआईडी ​​के एएसआई हैं और मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं। इसीलिए आज तक मेरी मदद नहीं की गई। मैं हाथ जोड़कर सिख समुदाय से अपील करती हूं कि वे मेरा समर्थन करें।’

इस मौके मामले बारे सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी वे की जायेगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *