अमृतसर : गांव मुल्ले चक्क के नजदीक भाई वीर सिंह कॉलोनी में एक डेयरी मालिक बेअंत सिंह को गत शाम निहंग सिंह के बाणे आए लोगों ने उसे गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर उसकी जबरन वीडियो बनाई गई। जिसके बाद उसकी दस भैंसों को वहां से खोलकर ले गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि भैंसों को गाड़ियों में लादकर निहंग बाणे ले जा रहे है। भगतांवाला के नजदीक रहने वाले बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भाई वीर सिंह कॉलोनी में अपने चाचा के पास कुछ भैंसें रखी हुई।
उसका भैंसों के व्यापारी बिट्टू शाह पताहपुर से पैसों का लेन-देन था। बेअंत सिंह ने बताया कि बिट्टू ने बहुत ही घिनौना काम किया है। बिट्टू, निहंग सिंह बाणे में अपने कुछ साथी लेकर आया और सबसे पहले उसकी डेयरी पर रहने वाले आदमी को बंधक बना लिया और उसके बाद बिट्टू ने मुझे फोन किया और जब मैं आया तो मैंने बिट्टू शाह से कहा कि जो भी पैसों का लेन-देन है, हम बैठकर बात कर लेते है। लेकिन निहंग बाणे में आए लोगों ने गन प्वाइंट पर मुझे साइड बैठाकर मेरी दस भैंसें ले गए।
निहंग बाणों में करीब 20 से 25 लोग थे, उन सभी के पास हथियार थे और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब हम भैंसे ले चले और अगर तुमने सुबह इस जगह का बयाना हमारे नाम नही किया तो हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। बेअंत सिंह ने बतााय कि मुझे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गन प्वाइंट पर मेरा जबरदस्ती वीडियो बनाया। इस समय उन्होंने हमसे सारे मोबाइल फोन भी छीन लिये और हमारा पूरा पड़ोस इसका गवाह है। हमने पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया गया है कि आपकी भैंसे जल्द ही वापिस दिलवाई जाएगी।