अमृतसरः शिरोमणि कमेटी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमन बीर सिंह स्याली ने भाजपा नेता आरपी सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस सिखों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनरल सैक्रेटरी आरपी सिंह ने सिखो को लेकर जो बयान दिया है वो निंदनीय है। जिससे सिखों के मन को ठेस पहुंची है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिसको लेकर यह नोटिस भेजा गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आरपी सिंह के खिलाफ एक शिकायत पुलिस कमिश्नर अमृतसर को भेजी है। जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते है।


Add a comment