अमृतसरः गांव थाना महिता में एक बुजुर्ग जो़डे ने कॉलोनाइज पर जमीन हड़पने के आरोप लगाते हाइकोर्ट में इंसाफ की मांग को लेकर याचिका दायर की है। बुजुर्ग जोड़े ने कॉलोनाइजर पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए है। बुजुर्ग केवल सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर की ओर से धक्के के साथ हमारी जमीन हड़प ली गई है।
गांव के लोगों ने बताया कि 2018 में केवल सिंह ने कॉलोनाइजर को बेचने की बात की कही थी। जिसके बाद कालोनाइजर की ओर से जमीन हड़प ली गई औऱ न तो उस जमीन का पैसा दिया और न ही जमीन दी। इस संबंधी जब प्रशासन से इंसाफ की मांग की तो वह भी इन लोगों के साथ मिलकर हमें तंग परेशान करने लग पड़े। जिसके बाद उन्हें मजबूरन कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।