अमृतसर। जिला पुलिस ने सीमा पार अवैध हथियारों व ड्रग मनी तस्करी करने वाले रैकेट के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रैकेट को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढीलो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए बताया कि आतंकवाद संदर्भ रिकॉर्ड का पता लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चार किलो 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी। वहीं, अब पुलिस ने उनके पास से 84 लाख 17 हजार रुपये हवाला+ड्रग मनी भी बरामद की है।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि खेता राम नई दिल्ली के फतेहपुरी के रहने वाले हैं, जो फिलहाल राजस्थान के अंगारिया गांव में कारोबार करता है। यह हवाला के जरिए पाकिस्तान में हेरोइन और हथियारों की तस्करी करता था। जिसके बाद पुलिस ने अब उनके पास से 84 लाख 17 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।
वहीं, दो पिस्तौल, 45 जिंदा कारतूस, एक पैसे गिनने की मशीन और आठ गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की हैं। फिलहाल उनका मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।