अमृतसरः एसएसपी अमृतसर सतिंदर सिंह के निर्देशों के तहत थाना घरिंडा पुलिस हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ढाई किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जतिन सिंह पुत्र जैमल सिंह, गांव मोदे, अटारी के रुप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी के पाकिस्तानी ड्रग तस्करों के साथ घनिष्ठ संबंध है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Add a comment