अमृतसरः सचखंड श्री हरमंदिर साहिब चौक महा सिंह गेट के रास्ते में शराब और मांस की दुकानें बंद करवाने के लिए सिख संगठनों ने जाप कर किया। सिख संगठनों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए निकलते है जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द इस दुकानों को बंद करवाने की मांग की है।
निहंग संगठनों के नेताओं पंजाब सिंह सुल्तानविंड पंज जत्था मिसाल, बाबा निधान सिंह, भाई रणजीत सिंह भोमा ने कहा कि श्री दरबार साहिब के रास्ते से धूम्रपान और शराब की दुकानें आदि बंद करवाने के लिए यह संघर्ष शुरू किया गया है। आज हमने सिर्फ जाप करके रोष जाहिर किया है। अगर जल्द प्रशासन ने दुकानें बंद नही करवाई तो वह संघर्ष को तेज करेंगे।
Add a comment