अमृतसरः अवतार एवन्यू इलाके में दुकान पर बैठकर गेम खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे से मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले को लेकर किराने की दुकान चलाने वाले मनधीर शर्मा ने पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि 26 जून को उनके 6 साल के बेटे से मोबाइल छीनने वाले दो अज्ञात लुटेरों के बारे में पता लगा कर उनके खिलाफ कारवाई की जाए। पीड़ित का कहना है कि सीसीटीवी पुलिस को सौंपने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह घटना को लेकर थाने के कई बार चक्कर काट चुके है, जिसके बाद आज उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। दरअसल, 26 जून को लगभग 12 बजे मनधीर शर्मा के 6 साल का बेटा युवान शर्मा उसकी दुकान पर बैठ कर मोबाइल में गेम खेल रहा था। इस दौरान घर का काम करने वाली महिला दुकान की बैकसाइड पर स्थित घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान मनधीर शर्मा को उसने गेट बंद करने को कहा, जैसे ही मनधीर गेट बंद करने गया तो कुछ ही मिनटों में दो लुटेरे उसकी दुकान में आए और बेटे से मोबाइल छीन कर भाग गए।
दुकान के बिलकुल सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला की एक बाइक पर दो लुटेरे आते है। इस दौरान पहले दोनों लुटेरे दुकान के आगे से निकलते हैं, फिर चौराहे से वापिस दुकान की तरफ आते हैं। इस दौरान एक लुटेरा बाइक पर बैठा रहता है जबकि दूसरा दुकान के अंदर जाता है और कुछ ही सेकंड में बच्चे के हाथ से फोन लेकर भाग जाता है। पीड़ित ने कहा कि 26 जून को घटना के कुछ देर बाद थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी और सीसीटीवी भी दे दी गई ।
सीसीटीवी में लुटेरों के चेहरे भी देखे जा सकते हैं और जिस बाइक पर वह आए थे उस बाइक का नंबर भी साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है। पीड़ित ने कहाकि बाइक के नंबर के मुताबिक बाइक मजीठा रोड के ही किसी इलाके से संबंधित व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। मनधीर ने बताया कि पुलिस का कहना था कि लुटेरों के बारे में पता लगा लिया गया है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। पीड़ित ने कहा कि वह जब भी थाने जाते हैं तो उन्हें जल्द लुटेरों को काबू करने की बात कह कर वापिस भेज दिया जाता है। जिसके बाद आज परेशान होकर मनधीर ने पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि ऐसे लुटेरों को काबू करके सख्ती से पूछताछ की जाए तो और कई अन्य मामले भी सुलझ सकते हैं।