अमृतसरः पंजाब में आज पंचायती चुनाव को लेकर अब तक 22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं राज्य में कई जगहों पर झगड़ों के मामले सामने आ रहे है। दूसरी ओर अजनाला के अधीन आते गांव कोटला के नजदीक भल्ला गांव में 4 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है।
दरअसल, गांव भल्ला में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोप को लेकर गांव वासियों के विरोध जताया गया था। इस विरोध के 4 घंटे बाद भी चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हुई और कोई भी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने नहीं आया। जिसको लेकर गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है।