Punjab News: वाल्मीकि समाज ने दी कल बंद की कॉल, नेता का आया बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता तलबीर सिंह गिल द्वारा विवादित टिप्पणी करने के मामले में वाल्मीकि समाज ने अमृतसर मे कल बंद की कॉल दी है। वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि समाज द्वारा बंद की कॉल से पहले तलबीर सिंह की एक वीडियो आई है। तलबीर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया कि तलबीर सिंह को वाल्मीकि समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी।

उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने वाल्मीकि समाज के विरुद्ध कुछ भी अप शब्द नहीं बोले है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी को मेरी किसी बात से ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। नेता तलबीर सिंह ने कहा कि त्यौहारी सीजन चल रहा है कि ऐसे में हमें शहरवासियों को परेशान नहीं करना चाहिए।

अगर फिर भी किसी को को आपत्ति है तो हम सब आपस में मिल बैठकर उसका हल कर सकते है। तलबीर सिंह ने कहा कि वैसे को मैंने कोई गलत शब्द नहीं कहे है, लेकिन फिर भी अगर किसी को लगता है कि मैंने कोई अपशब्द कहे है तो मैं दोबारा हाथ जोड़कर संगत से क्षमा मांगता हूं।

नेता का आया बयान, देखें वीडियो

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *