अमृतसरः पंजाब में त्यौहारी सीजन पर भले ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है, लेकिन उसके बावजूद राज्य में गोलियां चलने की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला थाना मोहकमपुरा के अधीन आते सुंदर नगर से फायरिंग का सामने आया है। जहां बाइक सवार 2 नौजवानों द्वारा गोलियां चलाई गई।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 नौजवान गली में दाखिल होते है और घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो जाते है। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।