अमृतसरः सामान लेने जा रहे दो साल की बच्ची व उसके पिता का बाल बाल बच हो गया। घर से निकले ही थे कि बिल्कुल आगे छज्जा से लेंटर टूट कर गिर गया। 1 सेकेंड से कम समय में दोनों ने अपने कदम पीछे खींच लिए अन्यथा जान भी जा सकती थी। स्थानी गली के लोगों ने कंडम हो रहे घर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना रात तकरीबन 9.30 बजे मकबूलपुरा में घटी। नितिनजीत सिंह अटवाल ने बताया कि घर की हालत काफी खस्ता है। इलाके में ही रहने वाली दो साल की बच्ची अपने पिता के साथ गली में निकली थी। मोड़ पर ही लड़की पिता का हाथ छुड़ा आगे की तरफ भागी, लेकिन पिता ने उसे अचानक पीछे खींच लिया। इतने में ही ऊपर से छज्जे से लेंटर सीधा सड़क पर गिरा। इस दौरान बच्ची के पीठ पर भारी पत्थर गिरा और पिता के कंधे पर मोटा पत्थर आकर लगा। इसके अलावा हाथ पर भी चोटें लगी हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. जीवनजोत कौर के कार्यालय में शिकायत देकर कंडम हो चुके घर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।