अमृतसरः सिविल लाइन थाने में रंगदारी मामले का पहला केस नए कानून के तहत दर्ज किया गया है। ये एफआईआर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ डॉक्टर कुलविंदर सिंह ने दर्ज करवाई है। आरोपी कॉल करने वाले ने डॉक्टर कुलविंदर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही उन्हें जान से मार देने की धमकियां भी दी। पुराने कानून के तहत भारतीय दंड संहिता 387 और 506 के तहत दर्ज की जानी थी जबकि नए कानून भारतीय न्याय संहिता 308(4) और 351(2) दर्ज की जा रही है।
बता दें कि चंडीगढ़ के सबसे पॉश और सेक्टर-5 में रहने वाले कारोबारी कुलदीप सिंह के घर पर गोली चलाने का मामला सामने आया था। जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके एक अन्य साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों का नाम सामने आया था। इसके बाद एनआईए ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों के ऊपर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। एनआईए के अनुसार, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।