अमृतसरः अजनाला थाने के पूर्व एसएचओ और चौकी इंचार्ज एएसआई के बीच शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने के मामले में बहस का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद अजनाला के डीएसपी राज कुमार ने एएसआई कुलदीप सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। डीएसपी ने कहा कि एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी, जिसे उन्होंने खुद सुना।
उन्होंने कहा कि एएसआई कुलदीप सिंह चौंकी इंचार्ज चमियारी में तैनात था, जोकि एसएचओ बलबीर के साथ किसी बात पर बहस कर रहा था। डीएसपी ने कहा कि अपने सीनियर के साथ इस तरह से बहसबाजी करना ठीक नहीं है। जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसएचओ बलबीर की ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं डीएसपी ने कहा कि दोनों में हुए विवाद की जांच की जा रही है। बता दें कि वायरल ऑडियो अजनाला थाने के पूर्व एसएचओ बलबीर सिंह और चमियारी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह के बीच का है। यह पूरी बहस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर है। इसमें बलबीर सिंह शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, जबकि चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह बिना जांच के केस दर्ज न करने की बात पर अड़े हुए हैं। रिकॉर्डिंग में दोनों अधिकारी पहले बहस करते हैं और फिर गाली-गलौज करने लगते हैं।
रिकॉर्डिंग में बलबीर सिंह डीएसपी का हवाला देते हुए एएसआई कुलदीप सिंह को तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कह रहा है। जबकि एएसआई कुलदीप ऐसा करने से मना करते हुए कह रहा है कि वे बिना जांच के केस दर्ज नहीं कर सकता। एएसआई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके बाद में नाम देने की बात कह रहा है। जबकि बलबीर सिंह मना करता है और एएसआई को डीएसपी से बात करने के लिए कह रहा है। बातचीत के बीच एएसआई कुलदीप सिंह का कहना है कि एसएचओ उसके साथ ऐसे बात नहीं कर सकता। एएसआई कुलदीप कह रहा है कि वे इस तरह के दर्ज करवा कर अपने आप को फंसाना नहीं चाहता और वे डीएसपी से भी बात नहीं करेगा।
20 देखे तेरे जैसे एसएचओ। SHO बलबीर आरोप भी लगाता है कि एएसआई उसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहा है। एएसआई का अंत में कहना है कि शराब बरामद की गई है, अज्ञात के खिलाफ ही मामला दर्ज किया जा सकता है। देख लो फार्म देना है या नहीं देना। इसके बाद दोनों गाली-गलौज पर उतर आते हैं। पूरी ऑडियो में एएसआई कुलदीप सिंह ने एसएचओ पर पर्चा दर्ज करने की धमकी भी दी है। एएसआई कुलदीप सिंह इसमें बलबीर पर आरोप लगा रहा है कि वे रेत में धांधली कर रहा है। ज्यादा बोला तो वे उसी पर सुबह पर्चा दे देगा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है और दोनों गालियां निकालना शुरू हो जाते हैं।