अमृतसर। शहर से एक मामला सामने आया जहां जीजा-साले को रात करीब डेढ़ बजे आईस्क्रीम खाने के लिए बाहर जाना महंगा पड़ा गया। दरअसल, बताया जा रहा है कि अमृतसर के मजीठा रोड के अधीन आते क्षेत्र 4 एस चौक से सामने आया है, जहां एक जीजा-साले को घर से आइसक्रीम खाने बाहर आये थे, इसी दौरान रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित संजीव कुमार घटना बारे जानकारी देते हुए कहा कि वह रात करीब डेढ़ बजे अपने जीजा और साले के साथ आइसक्रीम खाने के लिए छेहर्टा से लारेश रोड पहुंचे और जब वे 4 एस चौक से निकल रहे थे तो रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने हमारी कार पर हमला कर दिया।
उधर, पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि अगर उन्हें शिकायत मिली है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।