Punjab: PRTC BUS चालक और Toll Plaza कर्मियों में हुई झड़प, फटे कपड़े, देखें वीडियो

अमृतसरः जंडियाला गुरु में टोल प्लाजा कर्मियों और पीआरटीसी बस चालक में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान बस चालक के कपड़े फट गए। मामले की जानकारी देते हुए गुरलाल ने बताया कि वह पक्का मुलाजिम है और वह झगड़ा नहीं करता है। पीड़ित ने कहा कि वह अमृतसर लौट रहा था और उसका 12.40 का समय था। जिसके बाद 2 बजे उसका सुभानपुर का समय था, लेकिन यहां पर भारी जाम लगा हुआ था। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि उसने निवेदन के तौर पर गाड़ी साइड पर लगाई थी। पीड़ित ने कहा कि उसने टोल कर्मियों से गाड़ी साइड पर लगाकर कहा कि उसका समय निकल जाना है,ऐसे में वह पर्ची यहां पर काट दें।

पीड़ित ने कहा कि सवारियों से भी पूछा जा सकता हैकि उसने इसके लिए कर्मियों से निवेदन किया था कोई दादागिरी नहीं की थी कि वह धक्के से यहां से निकल जाएगा। जिसके बाद कर्मियों ने मना कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि उसने कर्मियों से कहा कि दूसरी लाइन जो निकल रही थी वहां से उन्हें जाने दिया जाए। लेकिन कर्मियों ने कहा कि यह रोड़ है, यहां पर वह लाइने नहीं बना सकते, अब अगर जाम लग गया है तो वह वह क्या करें। पीड़ित ने कहा कि उसने भी यही कहा कि जाम लग गया है कि उसके लिए वह उनका सहयोग दें। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान दूसरा कर्मी उनके साथ हाथापाई करने लगा।

इस दौरान उसकी पगड़ी उतर गई। पीड़ित ने कहा कि इस हाथापाई में अब दूसरे पक्ष ने पगड़ी उतरने का आरोप लगा दिया। पीड़ित ने बताया कि 10 से 12 लोग उससे हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसके सिर पर कड़े और रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि सवारियों ने बीच-बचाव करके उसे छुड़वाया है। आरोप है कि नहीं तो टोल कर्मियों ने उसे मार देना था। जिसके चलते अब पीड़ित ने बस रास्ते में खड़ी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि टोल कर्मियों ने सरकारी काम में बाधा डाली है और उस पर हमला किया है। पीड़ित की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *